वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – यहां के पलहीपट्टी गांव के शिवमंदिर में शिवपिंडी की अज्ञातों द्वारा तोडफोड की घटना सामने आने पर यहां तनाव का वातावरण निर्माण हो गया है । तत्पश्चात सरपंच हुकुम सिंह ने शिवपिंडी पर सीमेंट लगाकर उसे ठीक किया, तो लोग शांत हुए । (धर्मशास्त्रानुसार खंडित हुई मूर्ति का विसर्जन करके नई मूर्ति की प्रतिष्ठापना करना आवश्यक है ! – संपादक)
वाराणसी में शिव मंदिर में जल चढ़ाने पहुंची महिलाएं तो क्षतिग्रस्त मिला शिवलिंग, 4 घंटे बाद कराया गया मरम्मत #Varanasi #Up #UttarPradesh #UpNews #Sawan #Mandir #Shivling https://t.co/h9tRUk0pH7
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) July 25, 2022
तोडफोड की घटना रात में हुई । सवेरे जब महिलाएं पूजा के लिए मंदिर में आईं, तब यह घटना ध्यान में आई । इस मंदिर में कोई पुजारी नहीं है । अभी यहां पुलिस की सुरक्षा रखी गई है एवं पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है ।
संपादकीय भूमिकाउत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए इस प्रकार की घटनाएं न हों, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! इसके लिए जो उत्तरदायी हों, उनकी खोज कर आजन्म कारावास का दंड दिलाने के लिए सरकार को प्रयत्नशील होना चाहिए ! |