भारत-पाकिस्तान सीमा पर पुन: देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन !

ड्रोन की सहायता से आतंकवादियों को दिए जा रहे हैं हथियार !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर २२ जुलाई की रात को कनाचक क्षेत्र में पाकिस्तान की दिशा में आकाश में एक चमकदार वस्तु उडती हुई दिखाई दी । वह ड्रोन है, यह ध्यान में आते ही सीमा सुरक्षा दल ने उस दिशा में गोलाबारी की ।

इसके पूर्व पुलिस ने लष्कर-ए-तोयबा के तीन गुटों का भंडाफोड किया था । इसमें ७ सदस्यों को बंदी बनाया गया एवं उनसे हथियार एवं गोला-बारूद के साथ-साथ ही अन्य विस्फोटक सामग्री भी हस्तगत की गई । लष्कर-ए-तोयबा द्वारा ड्रोन की सहायता से जम्मू एवं राजौरी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय सीमा में हथियार डाले जा रहे हैं । इन हथियारों को एकत्र कर, उन्हें आतंकवादियों तक पहुंचाने के लिए ये ३ गुट सक्रिय थे ।

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तान का विविध मार्गों से लगातार भारत विरोधी करतूतें प्रमाण सहित सिद्ध होकर भी सरकार पाकिस्तान के विरुद्ध ठोस कार्रवाई क्यों नहीं करती, यह जनता के लिए एक पहेली है !