मध्यप्रदेश में नूपुर शर्मा का समर्थन करने का प्रकरण
उज्जैन (मध्यप्रदेश) – राज्य के मालवा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर धर्मांधों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता आयुष जाधव पर प्राणघातक आक्रमण किया गया । इसमें उनके घायल होने पर उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है । इस प्रकरण में पुलिस ने अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, अम्मू मेवाती, चिकी, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर उनमें से ८ लोगों को बंदी बनाया है । उनके ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत आगे की कार्यवाही की जाएगी । राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपियों के अवैध निर्माण कार्य पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है ।
Bajrang Dal worker Ayush Jadam attacked by Muslim mob for supporting Nupur: MP https://t.co/mBGOqiKXyZ
— HinduPost (@hindupost) July 22, 2022
संपादकीय भूमिकानूपुर शर्मा प्रकरण पर धर्मांधों द्वारा हिन्दुओं को, साथ ही उनके कार्यकर्ताओें को लक्ष्य किया जा रहा है, यह पिछली कुछ घटनाओं से समझ में आ रहा है । हिन्दुओं के लिए यह खतरे की घंटी ही है । इन आक्रमणों से स्वयं की रक्षा करने के लिए हिन्दुओं द्वारा स्वसंरक्षण प्रशिक्षण लेने के सिवाय पर्याय नहीं ! |