बिना अनुमति हज यात्रापर गए ३०० लोगों को सऊदी अरब में बंदी बनाया गया ।

२ लाख १० हजार रुपयों का दंड

नई दिल्ली: सऊदी अरब में बिना अनुमति हज यात्रा के लिए गए ३०० लोगों को बंदी बनाया गया है। उनसे अब २ लाख १० हजार ६३३ रुपये दंड वसूल किया जाएगा। इस साल सऊदी अरब से केवल १० लाख लोगों को यात्रा की अनुमति दी गई है। उसमें भी विदेश से आए ८ लाख ५० हजार लोगों को ही अनुमति दी गई है। इस साल भारत में केवल ७९ सहस्त्र २३७ लोगों को अनुमति दी गई है।

संपादकीय भूमिका

सऊदी अरब बिना अनुमति पत्र के हज यात्रियों को बंदी बनाती है, जबकि भारत में घुसपैठ करने वाले लाखों बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध भारत कोई कार्रवाई नहीं करता, यह लज्जा की बात है !