उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के विरोध में महाभियोग लगाने के लिए हस्ताक्षर अभियान !

नूपुर शर्मा के प्रति किए हुए बयान का प्रकरण

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकान्त एवं न्यायाधीश पारडीवाला

नई देहली – ‘नूपुर शर्मा उदयपुर की घटना (कन्हैय्यालाल की हत्या) के लिए उत्तरदायी हैं’, ऐसा कहने के कारण उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकान्त एवं न्यायाधीश पारडीवाला के विरोध में महाभियोग लाया जाय, इस मांग के लिए सामाजिक माध्यमों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है । ‘हिन्दु आयटी सेल’ के विकास पांडे ने ट्वीट करके इस के बारे में जानकारी दी । इन हस्ताक्षरों का निवेदन सांसदों को दिया जाएगा, ऐसा उन्होंने बताया । इस संदर्भ में change.org इस वेबसाइॅट से यह अभियान चलाया जा रहा है । अब तक इस पर १० सहस्र लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं ।

महाभियोग क्या है ?

उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों पर महाभियोग लगाने के लिए संविधान की धारा १२४ (४) में प्रावधान है । इस में कहा है कि, अक्षमता और अनुपयुक्त बर्ताव के लिए उन पर महाभियोग लाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है । धारा १२४ के अनुसार इन को पद से हटाने का भी प्रावधान है ।