इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में बकरीद के दिन क्रेन की सहायता से गायों को ऊपर उठाकर नीचे पटका जाता है । ऐसा करने से उनकी हड्डियां टूटकर उनकी मृत्यु हो जाती है । पिछले अनेक वर्षों से पाक में यह कुप्रथा चल रही है । इस घटना को देखने के लिए बडी संख्या में मुसलमान जमा होते हैं । ‘रॉयटर्स’ वृत्त संस्था ने इस संबंध में विशेष वृत्त प्रसारित किया है । साथ ही इस घटना का वीडियो भी बनाया है । इस वृत्त में कहीं भी इस कुप्रथा पर टिप्पणी नहीं की गई है अथवा उसे अनुचित (गलत) भी नहीं बताया गया है । (विदेशी प्रसारमाध्यमों का विकृत प्रेम ! भारत में ऐसी वृत्त संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ! – संपादक) सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में ‘प्राणियों की रक्षा के लिए काम करने वाली ‘पेटा’ संस्था क्या कर रही है ?’ ऐसा प्रश्न पूछा जा रहा है ।
Syed Ejaz Ahmad raises cattle in a rooftop barn and every year for the festival of Eid al-Adha he lowers them 40 feet to the ground using a crane before they are sacrificed for their meat pic.twitter.com/gTVoymkOeL
— Reuters (@Reuters) July 4, 2022
संपादकीय भूमिका
इस विषय में अंतरराष्ट्रीय एवं प्राणीप्रेमी संगठन चुप क्यों ? इस्लाम में बकरीद को गाय की हत्या करने की कोई प्रथा न होते हुए भी इस प्रकार से की जाने वाली हत्या क्या इस्लाम का अपमान नहीं है ?