बिजनौर (उत्तरप्रदेश) में हुए बम विस्फोट प्रकरण में ५ जिहादी आतंकवादियों को ७ वर्षों का कारावास

लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के बिजनौर में १२ सितंबर २०१४ को हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोट के प्रकरण में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के न्यायालय ने ५ आरोपियों को दोषी ठहराते हुए ७ वर्षों के कारावास का दंड सुनाया है । इन आरोपियों के नाम क्रमश: हुस्ना, अब्दुल्ला, रईस अहमद, नदीम और फुरकान हैं । इस विस्फोट के २ आरोपी असलम अयूब और जाकिर बदरुल को तेलंगाना पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया था । ये दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘सीमी’ के कार्यकर्ता थे ।

संपादकीय भूमिका

ऐसे आतंकवादियों को फांसी का दंड होना चाहिए, जनता को यही अपेक्षित है !