नई देहली – भाजपा से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदाल ने मोहम्मद पैगंबर के विषय में कथित अपमानजनक वक्तव्य दिए थे । उनके वक्तव्य के उपरांत अनेक राज्यों में हिंसा हुई, तो इस्लामी देशों द्वारा भारत का विरोध किया गया । इस पृष्ठभूमि पर भारत के सुरक्षा परामर्शदाता अजित डोभाल ने एक भेंटवार्ता में कहा, ‘इस वक्तव्य के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक ऐसी छवि बनी है, जो मूलरूप से है ही नहीं । अब एक पर्याय शेष है कि हमें अपना पक्ष रखना चाहिए । हम देश के अंदर और देश के बाहर जिन लोगों से मिलते हैं, उनके सामने अपना पक्ष रखने में सफल रहे हैं ।’
'India's image has been hit by this.' NSA #AjitDoval opens up on #NupurSharmaControversy#ProphetMuhammadRow https://t.co/5vu9uplJBS
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) June 22, 2022
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान, बांग्लादेश, उसी प्रकार खाडी के इस्लामी देश अल्पसंख्यकों को सताते हैं, साथ ही हिन्दुओं का वंशसंहार करते हैं, तो भी कभी वे अपनी छवि का विचार नहीं करते और भारत भी उनसे उत्तर नहीं मांगता, इस विषय में कौन बोलेगा ? |