इजरायल सरकार गिर गई, तीन वर्षों में पांचवीं बार चुनाव कराने का समय!

जेरुसलेम – इजरायल की नेफ्ताली बेनेट के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिरने के कारण देश में एक बड़ा राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिणामस्वरूप, देश में पिछले तीन वर्षों में पांचवीं बार आम चुनाव होंगे । इजरायल में अक्टूबर २०२२ में चुनाव हो सकते हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ हुए एक समझौते के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों के लिए विदेशमंत्री यायर लैपिड सत्ता संभालेंगे। पूर्व प्रधान मंत्री और विपक्ष के वर्तमान नेता बेंजामिन नेतन्याहू के दोबारा सत्ता में आने के प्रयास हैं। बेनेट और लैपिड के बीच एक समझौता हुआ जब नेतन्याहू को सत्ता से हटाकर सरकार बनाई गई थी। नेतन्याहू लगातार गठबंधन के सांसदों को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे । इजरायल का अरब पक्ष सत्तारूढ़ गठबंधन का भाग था; लेकिन वह सरकार से अप्रसन्न थे। अरब लीग ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में यहूदियों का पुनर्वास किए जाने का आरोप लगाया था।