अग्निपथ’ के विरोध में ‘भारत बंद’ का आवाहन : ५०० से अधिक रेल गाडियां रद्द

नई देहली – २० जून को कई संगठनों ने रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के विरुद्ध ‘भारत बंद’ का आवाहन किया था ! उसे देश में अत्यल्प प्रतिसाद मिला । उत्तर भारत में कुछ जगह रेल गाडियां रोकने से कारण, ५०० से अधिक गाडियां रद्द करनी पडी । इसमें १८१ एक्सप्रेस तथा ३४८ पैसेंजर गाडियां सम्मिलित हैं । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देहली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर रेलगाडी रोक ली । इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अपने नियंत्रण में लिया । बंद के कारण देहली में भारी मात्रा में यातायात प्रभावित हुआ । भारत बंद के पृष्ठभूमि पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में पूर्वोपाय के रूप में विद्यालय तथा महाविद्यालय बंद कर दिए गए ।

संपादकीय भूमिका

बंद का आह्वान करने वालों से दंड वसूलने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के होते हुए भी ऐसे आंदोलनकारी संगठनों पर रोक लगनी चाहिए !