पाकिस्तानी महिला को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला’ (डी.आर.डी.एल.) के अभियंता को बंदी बनाया गया !

भाग्यनगर (हैदराबाद, तेलंगाना) : तेलंगाना पुलिस ने यहां रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डी.आर.डी.एल.) के अभियंता मल्लिकार्जुन रेड्डी को बंदी बनाया है । रेड्डी एक पाकिस्तानी महिला के प्रेम जाल में फंस गए थे । महिला ने रेड्डी से विवाह करने का वचन दिया तथा उससे ‘क्षेपणास्त्र विकास’ से संबंधित संवेदनशील जानकारी प्राप्त की ।

रेड्डी कई माह से महिला के संपर्क में था । महिला ने रेड्डी को भारतीय नागरिक के रूप में अपना परिचय दिया था तथा अपना नाम नताशा राव बताया था ।

संपादकीय भूमिका

ऐसा प्रतीत होता है कि देश के रक्षा प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोगों में चूंकि प्रबल देशभक्ति नहीं होती, वे ऐसे मोह में पड जाते हैं, जिसके फलस्वरूप इस प्रकार की घटनाएं घटित होती हैं । इसलिए ऐसे संस्थानों में कार्यरत लोगों को राष्ट्र तथा धर्म से संबंधित शिक्षा देने की नितांत आवश्यकता है !