अभाविप कार्यकर्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार

 

कोयंबटूर (तमिलनाडु) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्ति (आयु २४ वर्ष) को हाल ही में पुलिस ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान का वीडियो प्रसारित कर मैं हर दिन यही (नूपुर शर्मा ने क्या कहा) कहूंगा । नूपुर शर्मा ने वही कहा जो लिखा हुआ है । उन्होंने क्या गलत कहा ?

पुलिस ने कार्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा १५३ (ए) और आईटी एक्ट की धारा ६७ के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें कहा गया है कि कार्ति की पोस्ट से दोनों समुदायों के बीच दरार आ सकती है। पुलिस ने कार्ति की उपरोक्त पोस्ट सोशल मीडिया से भी हटा दी है। पुलिस ने कार्ति को कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया ।

 क्या हिन्दू धर्म, देवी-देवताओं, संतों, राष्ट्रीय वीरों आदि का अपमान होने पर पुलिस भी यही तत्परता दिखाती है ?