‘ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार’ के ३८ वर्ष पूर्ण !
अमृतसर (पंजाब) – भारतीय सेना द्वारा वर्ष १९८४ में खालिस्तानी आतंकवादियों के विरुद्ध यहां स्वर्ण मंदिर में ‘ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार’ आरंभ किया गया था । उसे ६ जून को ३८ वर्ष पूर्ण हुए । इस अवसर पर ६ जून २०२२ को इस मंदिर के प्रवेशद्वार पर खालिस्तान समर्थकों ने पुलिस की उपस्थिति में जोरदार घोषणाएं कीं । हाथ में तलवार लेकर उन्होंने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं कीं । इसके साथ ही भीतपत्रकों पर खालिस्तान के उस समय के मृत नेता और आतंकवादी जर्नेल भिंद्रनवाले के छायाचित्र प्रकाशित किए गए । इस समय लोगों ने स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया, परंतु उन्हें प्रवेशद्वार पर ही रोक दिया गया । ‘ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार’ में सेना के ८३ सैनिकों को वीरगति प्राप्त हुई थी; जबकि ४९२ लोगों की मृत्यु हुई थी ।
Pro-Khalistan slogans raised at Golden temple; Bhindranwale posters displayed on Op Blue Star anniversary
Watch for details pic.twitter.com/ak8sVoJkYk
— Hindustan Times (@htTweets) June 6, 2022
संपादकीय भूमिकाऐसे देशद्रोही खालिस्तान समर्थकों को बंदी बनाकर आजन्म कारागृह में डालना चाहिए, तभी अन्यों पर इसका प्रभाव पडेगा ! |