मथुरा (उत्तर प्रदेश) – यहां श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के प्रकरण में प्रविष्ट की गई याचिका यहां के जिला न्यायालय ने स्वीकार की है । इस याचिका द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि हिन्दुओं की होने का दावा किया गया है । ‘श्रीकृष्ण विराजमान’ की ओर से यह याचिका प्रविष्ट की गई है । अब इस पर अगली सुनवाई की जाएगी । श्रीकृष्ण जन्मभूमि की १३.३७ एकड भूमि पर हिन्दू पक्ष की ओर से दावा किया गया है ।
.#KrishnaJanmabhoomi case | According to the petition, the Shahi Idgah mosque is built on the land that belongs to the Keshav Dev temple, the birthplace of Lord Krishna https://t.co/BonEjFB1Bu
— The Hindu (@the_hindu) May 19, 2022