बुर्का पहनकर आए आतंकवादी द्वारा फेंके गए ग्रेनेड के आक्रमण में एक हिन्दू मारा गया और ३ लोग घायल

बारामुला (जम्मू-कश्मीर) – यहां १७ मई के दिन बुर्का पहने आतंकवादी ने नई खुली दारू की दुकान पर ग्रेनेड द्वारा आक्रमण करने से रणजीत सिंह नामक कर्मचारी की मृत्यु हो गई, अन्य ३ लोग घायल हो गए । घायलों में गोवर्धन सिंह, रवि सिंह और गोविंद सिंह का समावेश है । दुपहिया वाहन से आए दो आतंकवादियों में से पीछे बैठे और बुर्का पहने आतंकवादी ने ग्रेनेड फेंका और वे भाग गए ।

संपादकीय भूमिका

  • अनेक यूरोपीय देशों में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर प्रतिबंध है । इतना ही नहीं, इजिप्त, ट्यूनिशिया, कोसोवो जैसे इस्लामी देशों में भी इस पर प्रतिबंध होते हुए अब ऐसा प्रतिबंध भारत में भी लगाना चाहिए, यही इस घटना से ध्यान में आता है !
  • कश्मीर में हिन्दू अभी भी असुरक्षित होना, यह अभी तक के शासनकर्ताओं के लिए लज्जास्पद !