केरल में दो बंधुओं के हत्याकांड में २५ जनों को आजन्म कारावास

मस्जिद के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर उठा था विवाद

पलक्कड (केरल) – केरल के पलक्कड जिले में दो भाईयों की हत्या के संदर्भ में सत्र अदालत ने १६ मई को ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ (आईएमएल) के २५ कार्यकर्ताओं को आजन्म कारावास का दंड सुनाया । एक मस्जिद के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर हुए विवाद के पश्चात दोनों की हत्या कर दी गई ।

विशेष लोक अभियोजक कृष्णन नारायण के अनुसार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजिता टी.एच. ने १२ मई को २५ आरोपियों को दोषी ठहराया था । अदालत ने आरोपी को जुर्माने की सजा भी सुनाई; जुर्माने की कुल राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी । मृतक के भाई कुंजू मोहम्मद पर भी आक्रमण किया गया; किंतु वह उसमें बच गया । इस घटना में वही मुख्य गवाह था । कृष्णन ने कहा कि पुलिस ने हत्या के प्रयास के हमलावरों को देखते हुए उन्हें तीन-तीन वर्ष कैद का दंड सुनाया था।