कोलकाता (बंगाल) – भारतीय मौसम विभाग ने तूफान ‘असनी’ के बंगाल की खाडी में पहुंचने के बाद बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है । इस तूफान के प्रभाव से बिहार, झारखंड, सिक्किम और असम राज्यों तीव्र वर्षा होगी । तूफान ‘असनी’, श्रीलंका द्वारा दिया गया एक नाम है ।
Cyclone Asani gathers intensity; alert sounded in Andhra Pradesh, Odisha & West Bengal: Key points https://t.co/NITPTNzJ6M
— TOI India (@TOIIndiaNews) May 9, 2022
सिंहली में इसका अर्थ ‘क्रोध’ होता है ।