भोंपुओं के विषय की अगली भूमिका राज ठाकरे आज रखेंगे।

मुंबई – पहले तय किए अनुसार अक्षय तृतीया को कहीं भी आरतियां ना करें । मुसलमान समाज का ईद का त्योहार खुशी से मने । हमें किसी के त्योहार में काई भी बाधा नहीं लानी है । भोंपुओं का विषय धार्मिक ना होकर सामाजिक है । इस विषय में क्या करना है, यह मैं कल तय करुंगा, ३ मई के दिन ‘ट्वीट’ के माध्यम से बताउंगा, ऐसा ‘ट्वीट’ राज ठाकरे ने २ मई के दिन किया ।

ठाणे में सार्वजनिक सभा में राज ठाकरे ने मस्जिदों पर भोंपू बजाने पर ३ मई के दिन मंदिरों में महाआरती करने का आवाहन किया था; लेकिन पुलिस पर तनाव न आए, इसलिए भोंपुओं के विषय की भूमिका ईद के बाद रखने का मनसे की ओर से कहा गया ।