पाटलीपुत्र (बिहार) – ‘राज्य में मद्य (दारु) की तस्करी हो रही है और इस कारण ही मद्य का भंडार नियमितरूप से जप्त किया जाता है । राज्य में मद्य का विक्रय धडल्ले से हो रहा है । इस वास्तविकता को कोई भी अस्वीकार नहीं कर सकता’, ऐसा दावा केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति ने किया है । उनके इस वक्तव्य से राज्य में मद्यप्रतिबंध की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो रही है ।
पारस आगे कहते हैं, ‘‘राज्य में अवैधरूप से मद्य उपलब्ध होती है, यही मद्य पीनेवालों को बंदी बनाने का कारण है । मिलावटयुक्त मद्य बनाकर विक्रय करनेवाले मद्यमाफियों पर पुलिस कार्रवाई करती है । ‘राज्य में मद्य उपलब्ध नहीं है’, ऐसा कोई कह नहीं सकता । राज्य में अवैधरूप से मद्य उपलब्ध होती है और इसीलिए अनेक लोगों को नियमितरूप से बंदी बनाया जाता था । मद्य प्रतिबंध का कानून राज्य के हित में है, इसका भान होते हुए भी राज्य में मद्य का अवैध विक्रय हो रहा है ।
संपादकीय भूमिका
|