जोडा (ओडिशा) में श्रीराम नवमी की शोभायात्रा पर धर्मांधों द्वारा आक्रमण !

ऐसी घटना रोकने के लिए, हिन्दुओं को हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने के अलावा अन्य कोई मार्ग नहीं है ! – संपादक

भुवनेश्वर (ओडिशा) – ओडिशा राज्य के क्योंजर जिले में स्थित जोडा नगर में, श्रीराम नवमी के दिन निकाली गई शोभायात्रा पर धर्मांधों द्वारा आक्रमण किया गया । तदुपरांत, यहां संचार बंदी का आदेश लागू किया गया है ।

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दुओं की इच्छा थी, कि श्रीराम नवमी निमित्त शोभायात्रा निकाली जाए ; परंतु, पुलिस ने अनुमति नहीं दी । उन्होंने केवल ५ सदस्यों को ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी । तदुपरांत, हिन्दू भगवा झंडा लेकर प्रभाग क्रमांक ४ के निकट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचे । तभी धर्मांधों ने उनका मार्ग रोक दिया । उन्होंने हिन्दुओं के साथ विवाद करना आरंभ किया । उन्होंने हिन्दुओं पर आक्रमण किया । उन पर कांच की बोतलें फेंकी । इसमें कुछ लोग घायल हो गए । घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस पर धर्मांधों ने पथराव किया । तदुपरांत, दुकानों की तोडफोड की । कुछ दोपहिए एवं चारपहिए के वाहनों को जलाया गया । इस समय, पुलिस ने हवा में गोलीबारी की और परिस्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयत्न किया । ४ घण्टे के हिंसाचार के पश्चात परिस्थिति नियंत्रित की गई ।