विश्व के सामने जिहादी आतंकवादियों का वास्तविक स्वरूप उजागर करने पर इस्लामी देशों के पेट में दर्द क्यों ? वास्तविकता दिखानेवाले ऐसे चलचित्रों पर अरब देश चाहे जितने भी प्रतिबंध लगा लें, विश्व को सच्चाई अच्छी तरह से पता है ! – संपादक
कुवेत सिटी (कुवेत) – दक्षिण भारत के विख्यात अभिनेता विजय के ‘बीस्ट’ (Beast) नामक चलचित्र निर्माेचन पर कुवेत में प्रतिबंध लगाया गया है । इस चलचित्र में जिहादी आतंकवाद दिखाया गया है । इसलिए यह चलचित्र प्रतिबंधित है । इसमें पाकिस्तान एवं आतंकवाद का संबंध दिखाया गया है ।
#ThalapathyVijay's #Beast is fixed to hit the big screens on April 13th, and the film will be a multi-language release. The #Vijay starrer is now banned to release Kuwait due to terrorism involvement in the film's story. https://t.co/WqvqHJiu9D
— Chennai Times (@ChennaiTimesTOI) April 5, 2022
जिन चलचित्रों में अरब अथवा अन्य इस्लामी देशों को जिहादी आतंकवादियों के गढ (स्थान) के रूप में दिखाया जाता है, इन देशों में वे चलचित्र प्रतिबंधित कर दिए जाते हैं । कुवेत में बडी संख्या में दक्षिण भारतीय श्रमिक हैं । कुवेत में इससे पूर्व दिकलेर सलमान के ‘कुरूप’ एवं विष्णु विशाल के ‘एफ.आइ.आर.’ चलचित्र भी प्रतिबंधित किए गए थें ।