नई देहली – दक्षिण देहली के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा है, कि चैत्र नवरात्रि में नगर की मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का आदेश है, कठोरता से उसका पालन किया जाएगा । उन्हों ने आगे कहा है, कि हमें प्राप्त निवेदनों के उपरांत यह आदेश जारी किया है । यदि मांस की बिक्री ही न हो, तो लोग इस समयावधि में खाएंगे भी नहीं ।
साउथ दिल्ली में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, मेयर मुकेश सूर्यन ने सुनाया फरमान https://t.co/vkinQgcZSI
— India TV (@indiatvnews) April 5, 2022
सूर्यन ने कहा है, कि नवरात्रि में उपवास करनेवालों को सरे बाजार खुली पशुहत्या एवं मांस बिक्री से कष्ट होता है । इस संदर्भ में प्राप्त निवेदनों के उपरांत हमने यह निर्णय लिया है । आगामी ८ से १० अप्रैल की समयावधि में सर्व पशुवध गृह भी बंद रखे जाएंगे ।