उत्तरप्रदेश के मदरसों में राष्ट्रवाद का पाठ पढाया जाएगा ! – राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री धर्मपाल सिंह

प्रत्येक नगरपालिका में एक गोशाला होगी !

प्रतिकात्मक चित्र

बरेली (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश में राज्यों के मदरसों में शिक्षा विषयक पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के अनुसार होगा । इससे राष्ट्रवाद के संबंध में अध्याय होंगे । इनमें आतंकवाद की कोई भी बात नहीं होगी । साथ ही व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाएगी, ऐसी जानकारी राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी । पशुपालन विभाग के मंत्री सिंह ने ऐसी जानकारी भी दी कि राज्य की प्रत्येक नगरपालिका में कम से कम एक गोशाला होगी जहां गायों की देखभाल की जाएगी । इन गायों के दूध और गोबर को बेंच उसकी आय का गोशाला पर खर्च किया जाएगा । वे यहां के ‘इंडियन वेटनरी रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ में बोल रहे थे ।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि, वक्फ बोर्डों की भूमि पर हुआ अतिक्रमण बुलडोजर द्वारा हटाकर उसे मुक्त किया जाएगा और इसका प्रयोग अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए किया जाएगा ।