राज्यसभा में बीजेपी की शक्ति १०० !

नई देहली : राज्यसभा में पहली बार बीजेपी सदस्यों की संख्या १०० पर पहुंची है ! १९९० के उपरांत यह रिकॉर्ड बनाने वाली भाजपा पहली पार्टी हो गई है । दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की संख्या घटकर २९ हो गई है ।

वर्ष २०१४ में राज्यसभा में बीजेपी की संख्या ५५ थी और तब से अनेक राज्यों में पार्टी के सत्ता में आने के कारण यह संख्या निरंतर बढती जा रही है । राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के १३, द्रविड मुनेत्र कडगम के (द्रविड प्रगति संघ) १०, बीजू जनता दल ९, आम आदमी पार्टी ८, तेलंगाना राष्ट्र समिति ६, वाई.एस.आर .सी.पी के ६, अन्नाद्रमुक ५, राष्ट्रीय जनता दल के ५ और समाजवादी पार्टी के ५ सदस्य हैं ।