कहां स्वप्न में भी श्रद्धा स्थानों का अवमान करनेवालों के विरुद्ध विधि हाथ में लेनेवाली मुसलमान महिला, तो कहा स्वयं ही अपने देवताओं का अवमान करनेवाले जन्म से हिन्दू ! – संपादक
(ईशनिंदा का अर्थ है, श्रद्धास्थानों का अवमान करना)
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के डेरा इस्माइल खान में ३ महिला शिक्षिकाओं ने ईशनिंदा के आरोप में उनकी सहकारी शिक्षिका का गला चिरकर हत्त्या की । विशेष यह है कि, स्वप्न में उस शिक्षिका पर ईशनिंदा करने का आरोप हुआ था । पुलिस ने तीनों ही शिक्षिकाओं को बंदी बनाया है ।
१. “एक १३ वर्षीय आयु की युवती को रात्रि में स्वप्न आया, जिसमें मृत शिक्षिका द्वारा किए ईशनिंदा के सन्दर्भ में जानकारी मिली । स्वप्न में उस महिला को मारने का उसे आदेश मिला”, ऐसा पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया । ये स्वप्न, उसके आप्त संबंधी शिक्षिका को बताने पर, उसने अन्य शिक्षिकाओं के साथ सहकारी शिक्षिका कि हत्त्या की ।
२. पुलिस का कहना हैं कि, “मृत महिला, धार्मिक नेता मौलाना तारिक जमील की अनुयायी थी, जो आरेपितों को पसन्द नहीं था ।” आरोपी महिला दक्षिण वझिरीस्तान वनवासी जिले में रहनेवाली मेहसूद जमाती की थी ।