जो निश्चित किया था, वह पूर्ण होने से कंपनी बंद करने का निर्णय लिया, संस्थापकों द्वारा स्पष्टीकरण !
नई देहली – अमेरिकी कंपनी ‘हिंडेनबर्ग रिसर्च’ बंद होने की घोषणा इस कंपनी के संस्थापक नैथन एंडरसन ने १५ जनवरी की रात्रि को की । उन्होंने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ लिखकर यह घोषणा की है । उन्होंने कहा ‘कंपनी बंद करने का निर्णय हम ले रहे हैं, हमने जो कुछ निश्चित किया था, वह पूर्ण होने से अब हम कंपनी बंद कर रहे हैं ।’ परंतु कंपनी बंद करने के पीछे कोई भी ठोस कारण नैथन ने नहीं कहा है । वर्ष २०१७ में यह कंपनी आरंभ हुई थी ।
A Personal Note From Our Founderhttps://t.co/OOMtimC0gV
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) January 15, 2025
अगस्त २०२४ में हिंडेनबर्ग रिसर्च कंपनी ने प्रकाशित किए विवरण (रिपोर्ट) में भारत के अदानी उद्योग समूह पर लगाए आरोप के पश्चात अदानी समूह को अरबों रुपयों की हानि हुई थी । हिंडेनबर्ग ने विवरण में दावा किया था ‘सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया’ के (‘सेबी’ के) प्रमुख माधबी पुरी बुच एवं उनके पति धवल बुच ये दोनों अदानी समूह से जुडी हुई कंपनी में भागीदार हैं ।’
Hindenburg the investment research firm which accused Adani to close down.
The founders made their intentions clear by mentioning that they decided to close the establishment as they had achieved whatever they had planned!
The founders of the establishment however have not… pic.twitter.com/YNvvTalxLk
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 16, 2025
संपादकीय भूमिकाकंपनी के संस्थापकों ने कंपनी बंद करने के पीछे ठोस कारण नहीं बताया है । इससे प्रश्न उपस्थित हो रहे है कि क्या यह कंपनी केवल भारतीय उद्योग को हानि पहुंचाने हेतु स्थापन हुई थी ? अब अमेरिका में ट्रम्प सरकार आने से उसे बंद किया जाएगा ? |