मदरसों में राष्ट्रविरोधी शिक्षा देने के कारण उन पर रोक लगाई जाए !

कर्नाटक के भाजपा विधायक ने की मुख्यमंत्री से मांग

इस घटना की जांच कर सरकार को जनता के सामने सत्य लाना चाहिए ! – संपादक

भाजपा के विधायक एम.पी.रेणुकाचार्य

बेंगलुरू (कर्नाटक) – मदरसों में राष्ट्रविरोधी शिक्षा दी जाती है, इसलिए भाजपा के विधायक एम.पी.रेणुकाचार्य ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तथा शिक्षामंत्री बी.सी.नागेश से राज्य के मदरसों पर बंदी लगाने की मांग की है । मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव रेणुकाचार्य ने आगे कहा,‘हिजाबबंदी की घटना में कुछ राष्ट्रविरोधी संगठनों ने ‘कर्नाटक बंद’ का आवाहन किया है । शासन इसे कैसे स्वीकार कर सकता है ? क्या यह पाकिस्तान, बांगलादेश अथवा अन्य कोई इस्लामी देश है ? हम इसे कदापि सहन नहीं कर सकते ! विधानसभा में कांग्रेसी नेताओं द्वारा ‘कर्नाटक बंद’ का बचाव किया जा रहा है ।’