उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ से सीधे मानसरोवर तक जाने हतु रास्ता बनाएंगे !
इस हेतु स्वतंत्रता के बाद ७४ वर्ष तक इंतजार करना पडा, यह बात अबतक के शासनकर्ताओं के लिए लज्जास्पद ! – संपादक
नई देहली – अब कैलास मानसरोवर यात्रा हेतु चीन या नेपाल से जाना नही पडेगा, अपितु उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ से सीधे मानसरोवर तक रास्ता बनाएंगे । वह २०२३ तक पूरा हो जाएगा, ऐसी जानकारी रोड तथा परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने लोकसभा मे दी ।
Indians will be able to reach #Mansarovar from #Pithoragarh by 2023 end: Union Minister #NitinGadkarihttps://t.co/FG0ntIxyDF
— India TV (@indiatvnews) March 23, 2022
गडकरी ने आगे कहा कि, ‘चीन की सीमा से जुडने वाला तथा सैनिकी दृष्टी से महत्वपूर्ण घट्टाबगड-लिपुलेख यह मार्ग २ सालों मे पूरा किया जाएगा । इस मार्ग के कारण मानसरोवर जानेवाले श्रद्धालू, सर्वसामान्य नागरिक तथा सुरक्षा दल सभी इस मार्ग से यात्रा कर सकते हैं । इस से पहले सेना को यहां से राशन ले जाने मे ४ दिन लगते थे, अब इस मार्ग के कारण सिर्फ ४ घंटों मे यह काम होगा ।