चुनावक्षेत्र में मांस विक्रय (बिक्री) की दुकान एवं उपाहारगृह नहीं दिखने चाहिए !

लोणी (उत्तरप्रदेश) के भाजपा के विधायक श्री. नंदकिशोर गुर्जर ने दी सरकारी अधिकारियों को चेतावनी

गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) – बिना अनुमति लोणी में एक भी मांस विक्रय की दुकान एवं उपाहारगृह दिखने नहीं चाहिए; कारण यहां रामराज्य है, लोणी के भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक श्री. नंदकिशोर गुर्जर ने सरकारी अधिकारियों को ऐसा आदेश दिया ।

१. विधायक गुर्जर ने आगे कहा कि नशीले पदार्थाें का धंधा और गेर प्रकरण न हों, एवं लोगों को गौरव प्रतीत हो, ऐसी कानून और सुव्यवस्था होनी चाहिए । विगत ५ वर्षाें में कानून एवं सुव्यवस्था जैसी थीं, वैसी ही रहनी चाहिए । कुछ अधिकारी इसकी छवि धूमिल करने का काम करते हैं, वे सावधान हो जाएं, उन्होंने ऐसी चेतावनी भी दी ।

२. लोणी के भूमाफियों (विधि विरोधियों) पर कठोर कार्रवाई करेंगे, ऐसा उन्होंने कहा है । इसके साथ ही ‘लोणी में रामराज्य होना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘इसलिए दूध, घी खाओ और व्यायाम करो’ ।