कोटा (राजस्थान) – राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने यहां पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक संगठन को उसके वार्षिक ‘पी.एफ.आइ. दिन’ के उपलक्ष्य में ‘एकता फेरी’ का आयोजन करने हेतु अनुमति देने पर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर टीका की है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘‘इस संगठन की समाजविरोधी कार्यवाहियों के कारण वह राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र की निगरानी में है । जो संगठन कट्टरतावादी एवं आतंकवादी कार्यवाहियों में सम्मिलित हैं, उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में जिस पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसके साथ ही नागरिकता सुधार कानून के विरोध में दंगे करने का जिस पर आरोप है, ऐसी संस्था को कांग्रेस संरक्षण एवं वैधता देने का प्रयत्न कर रही है । (हिन्दुओ, ध्यान रखो ! कांग्रेस हिन्दुओं एवं उनकी संगठनों को ‘भगवा आतंकवादी’ कहती है; परंतु जिहादी संगठनों को सिर पर बिठाती है ! – संपादक) (१८.२.२०२२)