|
मलप्पुरम (केरल) – बीरंचिरा गांव में चेराटिल हैदर इस ७२ वर्षीय मुसलमान की मृत्यु होने के बाद उस समय पास के पुन्नस्सेरी भगवती मंदिर में चल रहा वार्षिक धार्मिक उत्सव रोका गया । मंदिर समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया । इसका वृत्त ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित करते हुए हिन्दुओं के सर्वधर्मसमभाव की प्रशंसा की गई है । समिति के उपाध्यक्ष एम.वी. वासु ने बताया कि, हैदर हिन्दुओं के नजदीकी थे और मंदिर के सामने ही रहते थे ।
पंचायत सदस्य पी.मुस्तफा ने कहा कि, मंदिर के निर्णय की प्रशंसा की जा रही है । हैदर के अंतिम संस्कार में मंदिर समिति के पदाधिकारी और अन्य हिन्दू सहभागी हुए थे । उन्होंने इस प्रकार दिखाया प्रेम यह भी प्रशंसनीय है । (ऐसा प्रेम अन्य धर्मीय हिन्दुओं के संबंध में क्यों नहीं दिखाते, यह मुस्तफा को बताना चाहिए ! – संपादक)