तंजावर (तमिलनाडु) में लावण्या की आत्महत्या का मामला
ढोंगी नास्तिकतावादी द्रमुक की ओर से हमेशा हिन्दू द्वेष प्रकट किया जाता है, उसी प्रकार का यह एक मामला है । यह तमिलनाडु के हिन्दुओं को ध्यान में लेना चाहिए ! – संपादक
तंजावर (तमिलनाडु) – यहां के कॉन्वेंट विद्यालय की ओर से ईसाई धर्म स्वीकारने के लिए दबाव बनाने पर इस छात्रा ने कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी । इस मामले में विद्यालय के छात्रावास की व्यवस्थापिका (वॉर्डन) सागया मैरी को हिरासत में लिया गया था । उसके जमानत पर छूटने के बाद द्रविड मुन्नेत्र कळघम् (द्रविड प्रगति संघ) पार्टी के विधायक इनिनो इरुदराज ने शाल देकर उसका स्वागत किया । उन्होंने फेस बुकपर लिखे पोस्ट में कहा है, ‘वॉर्डन मैरी ने गरीब बच्चों के लिए अच्छे काम किए है । उन्होंने बच्चों के लिए स्वयं को समर्पित किया है । (द्रमुक के विधायक बच्चों का धर्मपरिवर्तन करने वालों का सत्कार करते हैं, यह ध्यान में लें ! – संपादक) एक घटना के मामले में उन्हे तंजावर जिले के थिरुकट्टपल्ली मायकलपट्टी से हिरासत में लिया गया था । उन्हें न्यायालय द्वारा छोडने का मुझे पता चलने पर मैं त्रिची के केंद्रीय कारागृह के बाहर गया और उनका स्वागत किया । न्याय की जीत होगी । हमें धार्मिक सद्भावना के लिए काम करते रहना चाहिए ।’
DMK MLA welcomes Lavanya case accused Sagaya Mary outside prison#LavanyaSuicideCase https://t.co/uPj8R93tEW
— TheNewsMinute (@thenewsminute) February 14, 2022