‘जमियत उलेमा-ए-हिन्द’संगठन की घोषणा !
|
बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक के मंड्या के म. गांधी महाविद्यालय में भी हिजाब पहनकर आने पर आंदोलन चल रहा है । इस पृष्ठभूमि पर अब हिन्दू छात्र भी भगवा उत्तरीय पहनकर महाविद्यालय में आने की मांग कर रहे हैं । इस पृष्ठभूमि पर ८ फरवरी को बडी संख्या में महाविद्यालय पहुंचे हिन्दू छात्रों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे देकर हिजाब पहनकर आई एक छात्रा का वैधानिक पद्धति से विरोध किया, उस समय उस अकेली छात्रा ने ‘अल्ला हू अकबर’ (अल्ला हू अकबर) के नारे देकर विरोध किया । उसके इस साहस के कारण ‘जमियत-ए-उलेमा-ए-हिन्द’ इस संगठन की ओर से उसे ५ लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है । इस छात्रा का नाम मुस्कान खान है । इस संगठन ने इस छात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए यह पुरस्कार देने की बात कही है ।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्कान खान को पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया. #JamiatUlemaeHind #Hijab https://t.co/mphds7KzmU
— Zee News (@ZeeNews) February 9, 2022
अपने #संवैधानिक और #धार्मिक अधिकारों के लिए विरोध की तेज और गर्म हवा के सामने डट कर पूरे हौसले से मुकाबला करने वाली
महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की #बहादुर छात्रा बीबी मुस्कान खान को #जमीयत अध्यक्ष मौलाना #महमूद असद मदनी साहब की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/4VSewz1ALl— Jamiat Ulama-i-Hind (@JamiatUlama_in) February 8, 2022