कर्नाटक मे भाजप का राज होने के बावजूद वहा के हिंदूओं पर जिहादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार का आक्रमण करना हिंदुओं को अपेक्षित नही ! – संपादक
पुत्तुर (कर्नाटक) – कर्नाटक के दक्षिण कन्नडा जिलेके पुत्तुर शहर मे हिंदू मछवारोंपर तलवारों से आक्रमण करने की घटना मे जिहादी संगठन पापूलर फ्रंट आफ इंडियाके ( पी एफ आय के ) २ कार्यकर्ताओें को पुलिस ने हथकडी लगार्इ। सरफुद्दीन (३१ वर्ष) तथा महंमद इरफान ( २४ वर्ष ) ऐसे इन गुंडों के नाम है तथा उन्हें हत्या के आरोप मे हथकडी पहनायी गयी है, ऐसा पुलिस ने बताया। ६ दिसंबर २०२१ को पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के कार्यकर्ता सरफुद्दीन एवं महंमद इरफान ने हिंदू मछवार अशोक उपाख्य अनिल कुमार और उसका बडा भार्इ मोहनदास तथा उनका एक ग्राहक महेशपर तलवारों से हमला किया था।
यह मोहल्ला धार्मिक दृष्टी से संवेदनशील है तथा आक्रमणों की कर्इ घटनाओं मे पापुलर फ्रंट आफ इंडिया इस संगठन का हाथ है। कुछ दिन पूर्व पी. एफ्. आय्. के कार्यकर्ताओं ने दक्षिन कन्नाडा जिले के उप्पीनंगडी मे पुलिस पर आक्रमण किया था। तब पी. एफ्. आय्. पर राज्य मे बंदी लगाने की मांग विश्व हिंदू परिषद ने कर्नाटक सरकार से की थी। ( सनातन पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बंदीकी मांग करनेवाले धर्मनिरपेक्षतावाले, साम्यवादी तथा बुद्धीजीवी पी, एफ्. आय्. की आतंकवादी कार्रवार्इ के विषय मे मौन धारण करते हैं, यह ध्यान मे रखें ! – संपादक )