केश प्रसाधक जावेद हबीब ने केश रचना करने आई महिला के सिर पर थूका !     

भारत के अनेक स्थानों पर तंदूरी रोटी बनाते समय धर्मांधों द्वारा उस पर थूकने के प्रकार सामने आए थे ! धर्मांधों की यह विकृत मनोवृत्ति देखते हुए, संवैधानिक रूप से इसका विरोध किया जाना चाहिए ! – संपादक

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां प्रसिद्ध केश प्रसाधक (हेयर स्टाइलिस्ट) जावेद हबीब की कार्यशाला का आयोजन किया गया था । इस समय उसने एक महिला के सिर पर थूक दिया, जिससे विवाद खडा हो गया । ३ जनवरी की घटना का वीडियो अब सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो गया है । हबीब ने अभी तक इस प्रकरण पर कोई टिप्पणी नहीं की है ।

१. हबीब ने ‘बाल कैसे सीधा करें’, इसका प्रदर्शन करते हुए बडौत, बागपत में रहने वाली एक महिला का सिर पकड कर उसे जोर से हिलाया, तत्पश्चात सिर पर थूक कर उसके बाल काट दिए । इस घटना से आहत महिला ने कहा है कि, “मेरा नाम पूजा गुप्ता है एवं मेरा वंशिका ब्यूटी पार्लर है । मैं जावेद हबीब के कार्यशाला में गई थी । उन्होंने मुझे मेरे बाल काटने के लिए मंच पर बुलाया । उन्होंने मेरे साथ इतना अभद्र व्यवहार किया है कि, मैं आहत हो गई हूं । यदि किसी के पास पानी नहीं है, तो अपनी थूक से अपने बाल काट सकते हैं, यह उन्होंने दिखाया था । उनके इस व्यवहार के कारण, मैं रास्ते के किनारे बैठे नाई से अपने बाल कटवा लूंगी ; परंतु, मैं जावेद हबीब से बाल नहीं कटवाउंगी ।”

२. जावेद हबीब ने महिला के बालों पर थूकते समय कहा था कि, ” इस थूक में दम है ।” हबीब ने कहा था कि, ‘उसके बाल खराब हैं ; क्योंकि, उसने शैंपू नहीं किया है । बाल रूखे होने पर थूक से काम करें ।’