|
नई दिल्ली – पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में हुई अक्षम्य गलती के विषय में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मंगवाई है, तो दूसरी ओर उच्चतम न्यायालय में यह याचिका प्रविष्ट की गई है । पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच करने के लिए उच्चस्तरीय समिति की स्थापना की है ।
WATCH | Republic accesses letter written by top IPS Officers to President Ram Nath Kovind over PM Modi's security breach; demand strict action on the incident
Tune in for more details: https://t.co/evYXpX2nAu… pic.twitter.com/oJZMNbOLiY
— Republic (@republic) January 6, 2022
१. उच्चतम न्यायालय में प्रविष्ट की गई याचिका में ‘पंजाब सरकार को योग्य निर्देश देकर उत्तरदायी लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए’, ऐसी मांग की गई है । साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना रोकने की मांग भी की है ।
२. भाजपा नेताओं ने पंजाब के राज्यपाल से भेंट कर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में त्रुटि के सूत्र प्रस्तुत किए । उन्होंने गृहमंत्री और पुलिस महासंचालक को पद से हटाने की मांग की ।