कर्नाटक में इस्लामिक स्टेट से जुडी महिला जिहादी आतंकी बंदी !

  • महिला आतंकवादी कांग्रेस के स्वर्गीय भूतपूर्व विधायक की पुत्रवधू !

  • महिला आतंकवादी पूर्व में हिन्दू थी तथा उसने धर्मांतरण किया है !

इस्लाम अपनाने के पश्चात, हिन्दू युवतियों के साथ आगे क्या होता है, यह स्थिति दर्शाने वाला एक और उदाहरण !  – संपादक

दीप्ती मारला उपाख्य मरियम

बेंगलुरू (कर्नाटक) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के साथ संबंध होने के संदेह में कर्नाटक से दीप्ति मारला उर्फ मरियम नाम की एक महिला जिहादी आतंकवादी को बंदी बना लिया है । वह मेंगलुरू के पास मस्तीकट्टे गांव में रहती हैं । वह कर्नाटक के भूतपूर्व कांग्रेस विधायक स्वर्गीय बी एम इदिनब्बा की पुत्रवधू हैं तथा इदिनब्बा के पुत्र बी एम बाशा की पत्नी हैं ।

बाशा के घर छापा मारने के पश्चात वहां से कुछ आपत्तिजनक कागजात अधिहरण किए गए । अगस्त २०२१ में, उसी घर पर छापेमारी के पश्चात, बाशा के भतीजे अम्मार को इस्लामिक स्टेट के साथ संबंध होने के आरोप में बंदी बनाया गया था । उस समय मरियम से पूछताछ की गई थी । अब उसके विरुद्ध ठोस प्रमाण मिलने के पश्चात उसे बंदी बनाया गया है । विवाह के पूर्व मरियम हिन्दू थीं । वह एक श्रीमंत परिवार से थी । दुबई में पढाई के समय, मरियम उर्फ दीप्ति मारला इस्लामिक स्टेट की महिला आतंकी अजमल के संपर्क में आ गई । अजमल पूर्व विधायक बी एम इदिनब्बा की नातिन (बेटी की बेटी) है । (इदिनब्बा के घर के सभी लोगों की जांच की जानी चाहिए, ताकि पता लगाया जा सके कि उनका आतंकवादी संगठनों अथवा जिहादियों से कोई संबंध है अथवा नहीं ! – संपादक ) तत्पश्चात, दीप्ति इस्लाम की ओर आकर्षित हुई । तदुपरांत, उसने धर्मांतरण कर, इदीनाबा के पुत्र अनस अब्दुल रहमान से विवाह कर लिया । (चूंकि हिन्दुओं को धर्म की शिक्षा नहीं है, वे हिन्दू धर्म के महत्व एवं महानता को नहीं समझते हैं । ऐसे हिन्दू, अन्य धर्मियों की भ्रांतियों के शिकार हो जाते हैं तथा जीवन को दयनीय बना लेते हैं ! – संपादक)