भोपाल (मध्यप्रदेश) में ४ वर्ष की लडकी पर आवारा कुत्तों ने आक्रमण कर किया घायल

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग की प्रशासन और नगरपालिका को नोटिस

  •  स्वतंत्रता के ७४ वर्ष उपरांत भी आवारा कुत्तों की समस्या पर उपाय ना निकाल सकना, यह भारत के लिए लज्जास्पद !  – संपादक

  • आवारा कुत्तों को पकडकर एक ही स्थान पर बंद क्यों नही किया जाता ? यहां लोगों को जीने का अधिकार है कि आवारा कुत्तों को ? लोगों के मानवाधिकार की अपेक्षा कुछ प्राणीमित्र संगठन लोगों को कष्ट देने वाले प्राणियों के अधिकार अधिक महत्व के लगते हैं, यह लज्जास्पद !  – संपादक

भोपाल (मध्यप्रदेश) – यहां के अंजली विहार फेस-२ में एक ४ वर्ष की लडकी पर ५ आवारा कुत्तों के आक्रमण करने से गंभीर रुप से घायल हो गई । इस विषय में मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने नगरपालिका, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भेजा है । इस पर ७ दिनों में उत्तर देने को कहा है । नोटिस में, ‘वर्ष २०२१ में कितने कुत्तों की नसबंदी की गई थी ?’, ‘रेबिज (जिस रोग के कारण कुत्ते आक्रामक होते हैं, वह रोग) होने वाले कितने कुत्तों को शहर के बाहर किया गया है ?’, आदि जानकारी मांगी गई है ।