देश के २ सहस्र ६०० से अधिक मस्जिदों में से १०० मस्जिदों की पूछताछ करने का आदेश
भारत की तुलना में छोटा फ्रांस जो कर सकता है, वह भारत क्यों नहीं कर सकता ? – संपादक |
पेरिस (फ्रांस) – फ्रांस सरकार ने पेरिस से लगभग १०० किलोमीटर उत्तर में, ५० सहस्र जनसंख्यावाले बोवई शहर की एक मस्जिद बंद करने का आदेश दिया है । फ्रांस सरकार ने अभी तक बंद की हुई मस्जिदों में से ये २२ मस्जिदें बंद कीं । सरकार ने कहा है कि संपूर्ण संसार में चल रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए इस मस्जिद को आगामी ६ माह के लिए बंद करने का निर्णय किया गया है । मस्जिद के इमाम कट्टरपंथी विचारों का प्रचार कर रहे थे । कुछ दिन पूर्व फ्रांस सरकार ने इसी कारण से एक मस्जिद को ६ माहों के लिए बंद कर दिया था । मस्जिद में अनुमानित ४०० लोग इमाम के अनुयायी हैं । यह इमाम अपने व्याख्यानों में ईसाईयों, समलैंगिकों एवं यहूदियों को लक्ष्य बना रहा था’, ऐसा फ्रांस के गृह मंत्री ने कहा है । इस इमाम पर द्वेष, हिंसा एवं जिहाद की सीख देने का आरोप है ।
फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों सरकार ने उत्तरी हिस्से में स्थित एक मस्जिद को बंद करने का आदेश जारी किया है.#EmmanuelMacron #Mosque #Francehttps://t.co/fGGTEa9qu7
— ABP News (@ABPNews) December 29, 2021
१. मस्जिद बंद करने के आधिकारिक कागजातों में कहा गया है कि ‘इमाम ने जिहाद को एक कर्तव्य’ कहा तथा जिहादियों को ‘इस्लाम के नायक’ के रूप में वर्णित किया । साथ ही, इमाम ने मुसलमानों के अतिरिक्त अन्य पंथियों को शत्रु घोषित कर दिया ।
२. कुछ दिन पूर्व ही फ्रांस के गृह मंत्रालय ने देश की २ सहस्र ६०० से अधिक मस्जिदों एवं मुसलमानों के १०० पूजा स्थलों की जांच का आदेश दिया था । सरकार को संदेह था कि इन स्थानों से कट्टरपंथी विचार प्रसारित किए जा रहे थे । (१.१.२०२२)