हरिद्वार में हुई धर्म संसद में वक्ताओं के कथित आपत्तिजनक विधानों के कारण उच्चतम न्यायालय के ७६ अधिवक्ताओं का मुख्य न्यायाधीश का पत्र

हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचारों के विषय में, साथ ही उनके ऊपर होनेवाले आक्रमणों के विषय में इस प्रकार का पत्र लिखने की सद्बुद्धि इन अधिवक्ताओं को कभी क्यों नही होती या कानून और सुव्यवस्था केवल अन्य धर्म के लोगों के लिए ही होती है , ऐसा उन्हें लगता है ? – संपादक

     नई दिल्ली – हरिद्वार में हुई धर्म संसद में कुछ लोगों की ओर से कथित तौरपर आपत्तिजनक विधान करने पर उच्चतम न्यायालय के ७६ अधिवक्ताओं ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमणा को पत्र लिखा है । ‘धर्म संसद के नाम पर देश की धार्मिक स्वतंत्रता पर संकट लाने का प्रयास किया जा रहा है । धर्म संसद में हुए वक्तव्यों के कारण देश के अल्पसंख्यकों के मन में डर निर्माण हो रहा है । मुख्य न्यायाधीश को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए’, ऐसी विनती इन अधिवक्ताओं ने की है । दुष्यंत दवे, प्रशांत भूषण, वृंदा ग्रोवर, सलमान खुर्शीद, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अंजना प्रकाश सहित प्रसिद्ध अधिवक्ता इनमें सम्मिलित हैं ।