कच्छ (गुजरात) – भारतीय तटरक्षक बल (आई.सी.जी.) ने गुजरात के तट पर, पाकिस्तानी मछली पकडने वाली एक नाव से ४०० करोड रुपये मूल्य की ७७ किलोग्राम हेरोइन हस्तगत की है । रक्षा जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार, अल-हुसैनी नाव में चालक दल के छह सदस्य थे । इस मुहीम को भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने संयुक्त रूप से संपन्न किया । नाव को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जाखाऊ में तट पर लाया गया है । इस वर्ष अप्रैल में, तटरक्षक बल और आतंकवाद विरोधी दस्ते के एक संयुक्त अभियान में कच्छ में जाखाउ के तट से आठ पाकिस्तानियों और लगभग १५० करोड रुपये मूल्य की ३० किलोग्राम हेरोइन के साथ एक नाव को भी हस्तगत किया गया था ।
The @IndiaCoastGuard in swift joint #Operations with ATS #Gujarat apprehended #Pakistani boat 'Al Hussaini' in #Indian waters with 06 crew & 77 Kgs of heroin worth 400 crs today
ICG 🚢 braving harsh weather conditions interdicted Pakistani 🚣 06 nms inside Indian waters (1/3) pic.twitter.com/OVOGEW7OAT
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) December 20, 2021