एमआईएम के अलीगढ (उत्तर प्रदेश) के जिलाध्यक्ष(जनपद अध्यक्ष) गुफरान नूर का प्रश्न !
|
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – ‘यदि मुसलमानों ने अधिक बच्चों को जन्म नहीं दिया, तो हमारा समाज भारत पर कैसे शासन करेगा ? असदुद्दीन ओवैसी साहब कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री ? शौकत अली साहब कैसे बनेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ?’, ऐसे प्रश्न एमआईएम के अलीगढ जिलाध्यक्ष गुफरान नूर द्वारा एक चर्चा में पूछने का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । नूर उस पृष्ठभूमि पर बोल रहे थे ।
AIMIM leader urges Muslims to have more children, asks 'how else will Owaisi become PM?' https://t.co/21uoyc50x4
— Republic (@republic) December 16, 2021
यह वीडियो प्रसारित होने के पश्चात, इस संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए नूर ने कहा है कि, “बलिदान में हमारा बडा योगदान है ; परंतु, जनसंख्या में हमारा अनुपात अल्प है । (नूर को यह स्पष्ट करना चाहिए कि, वे कौन से बलिदान की बात कर रहे हैं ! देश के लिए बलिदानों की संख्या गिनी-चुनी ही है ; परंतु, विगत ३ दशकों में जिहादी आतंकवाद करने में बडी संख्या में धर्मांध मारे जा रहे हैं, क्या ये इसे बलिदान कह रहे हैं ? ऐसा प्रश्न उठ सकता है ! – संपादक) मेरा निजी मत है कि,ओवैसी साहब को प्रधानमंत्री बनना चाहिए । हम चर्चा कर रहे थे कि, ओवैसी साहब प्रधानमंत्री कैसे बन सकते हैं । इसमें कुछ भी अनुचित नहीं था ।”