पुजारी द्वारा निकाले गए सट्टे का नंबर न जीतने पर की हत्या !
ऐसे हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए, तभी अन्य अपराधियों को पाठ मिलेगा ! – संपादक
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) – यहां १० दिसंबर की रात, जय महाकाली मंदिर के पुजारी रामदास (६० वर्षीय) की हत्या कर दी गई । पुलिस ने हत्या के प्रकरण में मोहम्मद जीशान को बंदी बनाया है।
पुलिस ने दबोच लिया काली मंदिर के पुजारी के हत्यारे मोहम्मद जीशान को… क्रूरतम तरीके से मार डाला था पुजारी को
https://t.co/8VfBY0D6bu— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) December 15, 2021
पुलिस ने कहा, कि जीशान ने पुजारी से सट्टा जीतने का नंबर निकलवाया था । सट्टा जीतने के लिए सही नंबर न मिलने से अप्रसन्न होने के कारण, उसने पुजारी रामदास की हत्या कर दी । आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है ।
.@bijnorpolice स्वॉट टीम/थाना नांगल पुलिस द्वारा पुजारी हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, घटना में संलिप्त अभियुक्त हत्या में प्रयुक्त लाठी सहित गिरफ्तार। #UPPolice pic.twitter.com/UEgNuSSyVy
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 14, 2021
जीशान ने पहले पुजारी द्वारा निकाले गए नंबर पर दांव लगाए थे । इसलिए, उसने पुजारी को एक भ्रमणभाष एवं पैसे भी दिए थे । पिछले कुछ वर्षों में, जीशान को सट्टेबाजी में ४-५ लाख रुपये की हानि हुई थी । हत्या के दिन उनका इसी बात पर विवाद हुआ था । उसी कारण से यह हत्या की गई । पुजारी रामदास को डंडे से पीट-पीट कर मारा गया ।