चीन, नेपाल के लुंबिनी शहर तक रेल एवं मार्ग का निर्माण करेगा !

  • चीन का यह प्रयास भारत के लिए संकटकारी  ! – संपादक

  • भारत की विदेश नीति लगातार पराजित हो रही है, यही ऐसी घटनाओं से प्रमाणित होता है । चिंता की बात यह है कि, जब चीन अपने पडोसियों को अपनी घडियाली पकड में ले रहा है तब भारत अधिक आक्रामक नहीं हो रहा है ! – संपादक
प्रतिकात्मक छायाचित्र

काठमांडू (नेपाल) – चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने घोषणा की है कि, ‘चीन से नेपाल के लुंबिनी तक, रेल एवं मार्ग का निर्माण किया जाएगा ।’

वांग यी का दावा है कि, ‘चारों दिशाओं से पर्वतों से घिरे नेपाल का मार्ग एवं रेल के द्वारा संपर्क बढ सकता है । लुंबिनी क्षेत्र नेपाल एवं भारत की सीमा से लगे, नेपाल के दक्षिणी भाग में स्थित है । यह भारत में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से ९५ किमी की दूरी पर स्थित है । दूसरी ओर, म्यांमार में भी चीन द्वारा हिंद महासागर तक जाने वाला रेल मार्ग तैयार किया जा रहा है ।’ ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के समाचार के अनुसार, ८०० करोड डॉलर (६ लाख ८४९ करोड रुपए ) का व्यय कर  दक्षिण तिब्बत से काठमांडू तक चीनी सीमा के पार रेल बनाने की चीन की योजना है । इससे, जहां नेपाल की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा, वहीं यह निश्चित है कि, इस देश को चीनी सहायता के भार के नीचे दब कर रहना पडेगा ।