राज्य के ‘धार्मिक न्यास मंडल’ का निर्णय
|
पाटलीपुत्र (बिहार) – बिहार राज्य के ‘धार्मिक न्यास मंडल’ ने राज्य के सभी सार्वजनिक मंदिरों से ४ प्रतिशत कर वसूली का निर्णय लिया है । जो निजी मंदिर हैं; उन्हें सर्वसामान्य लोगों के लिए खुला किया गया है, वे भी इनमें समाविष्ट है । १ दिसंबर से सभी मंदिरों की प्रविष्टि का अभियान आरंभ किया जाएगा । इस मंडल ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों से ऐसे मंदिरों की सूची मांगी है, जिनकी प्रविष्टि नहीं है । वर्तमान में बिहार राज्य में केवल ४ सहस्र ६०० मंदिरों की प्रविष्टि की गई है । राज्य के कुछ प्रमुख मंदिरों की प्रविष्टि नहीं की गई है । इस मंडल के सदस्य और महंत विजय शंकर गिरी का कहना है कि निजी मंदिरों में बाहर से आकर लोग पूजा करते हैं । ये सभी मंदिर ‘सार्वजनिक मंदिर’ के रूप में पहचाने जाएंगे । (३०.११.२१)