चीनी कंपनियों से आयात किया माल गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण आधे रास्ते से वापस भेज दिया
चीन की सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का अनुभव विश्व के अनेक देशों ने अभी तक लिया है । चीन को श्रीलंका द्वारा इस प्रकार माल वापस भेजकर दिया उत्तर अन्य देशों के लिए सीखने योग्य है ! – संपादक
कोलंबो (श्रीलंका) – चीन की खाद बनाने वाली एक कंपनी से आयात किया गया २० सहस्र टन माल श्रीलंका सरकार ने माल की गुणवत्ता अच्छी न होना बताते हुए आधे रास्ते से वापस भेज दिया ।
#GTexclusive: Chinese firm Seawin Biotech has initiated international arbitration in Singapore after #SriLanka rejected its fertilizer shipment and efforts to reach a deal. https://t.co/lNHEzaZ9h2
— Global Times (@globaltimesnews) December 7, 2021
इस कारण संतप्त चीनी कंपनी ने श्रीलंका सरकार के विरोध में सिंगापुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है ।