जे.एन.यू. में बाबरी के समर्थन में कम्यूनिस्ट विचारधारा के विद्यार्थी संगठनों की ओर से आंदोलन

भारत में मुसलमान आक्रमकों ने हिन्दुओं के साढे चार लाख मंदिर गिराए, ३ दशक पूर्व धर्मांधों ने कश्मीर से साढे चार लाख हिन्दुओं को पलायन के लिए विवश किया, साथ ही सैकडों मंदिरों पर आक्रमण किए, इस विषय में कम्युनिस्ट विद्यार्थी संगठनों को आंदोलन करने चाहिएं, ऐसा नही लगता है, यह ध्यान दें !

जे.एन.यू. में बाबरी ढाचें के समर्थन में आंदोलन

नई देहली – यहां के विवादित जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ अर्थात जे.एन.यू. में ६ दिसंबर की रात जे.एन.यू. के विद्याथी संगठन ने बाबरी ढाचें के समर्थन में आंदोलन किया।

इस समय बाबरी के समर्थन में नारेबाजी की गई। इसके साथ विद्यार्थी संगठन के उपाध्यक्ष साकेत मून ने, साथ ही आंदोलन में उपस्थित अन्य कम्युनिस्ट विचारधारा के संगठनों ने बाबरी मस्जिद पुन: बनाने की मांग की।