आनंद गिरि ने ही महंत नरेंद्र गिरि को किया था आत्महत्या के लिए विवश ! – आरोप पत्र में सीबीआई का दावा

आनंद गिरि और स्वर्गीय महंत नरेंद्र गिरि

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अखिल भारतीय अखाडा परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के प्रकरण में, जनपद न्यायालय में आरोपी आनंद गिरि सहित तीन लोगों के विरुद्ध आरोप-पत्र प्रविष्ट किया है । सीबीआई ने बताया है कि, महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु आत्महत्या ही थी । इसके लिए महंत आनंद गिरि, आध्या तिवारी एवं उनके पुत्र संदीप तिवारी पर बाध्य करने का आरोप है । इन तीनों के विरुद्ध, धारा ३०६ एवं १२० ब के अंतर्गत प्रकरण प्रविष्ट किया गया है ।

आरोप-पत्र में कहा गया है कि, आनंद गिरि ने वर्ष २००८ में गंगा सेना की स्थापना की थी । उन्होंने कुंभ मेले में एक अलग शिविर लगाया था । यहीं से महंत नरेंद्र गिरि एवं आनंद गिरि के मध्य अंतर बढने लगा । महंत नरेंद्र गिरि ने गंगा सेना पर आपत्ति उठाई थी । मठ में रहते हुए आनंद गिरि ने गंगा सेना की स्थापना के लिए अनुमति नहीं मांगी थी, ऐसा महंत नरेंद्र गिरि ने बताया था ।