‘बदायू’ का नाम पहले ‘वेदामऊ’ था ! – योगी आदित्यनाथ

बदायू (उत्तरप्रदेश) – प्रचीन काल में ‘बदायू’ का नाम ‘वेदामऊ’ था । वो वेदों के अध्ययन का स्थान था । ऐसा भी कहा जाता है कि, गंगानदी को पृथ्वी पर लाने वाले महाराज भगीरथ ने यहीं पर तपस्या की थी, ऐसा प्रतिपादन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया । वे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे । उनके इस विधान के बाद बदायू का नाम बदलकर अब वेदामऊ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । इसके पहले राज्य के अनेक शहरों और जिलों को मुगलों द्वारा दिए नाम बदले गए हैं ।