चीन सरकार के आदेश के कारण, अति आवश्यक सामान का क्रय करने के लिए प्रचंड भीड !

चीन सरकार ने अपने नागरिकों को जीवनावश्यक वस्तुओं का भंडारण करने का आदेश देने का प्रकरण !

भारत में आगामी आपातकाल में अति आवश्यक वस्तुओं के लिए ऐसी ही भीड हो जाने पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए ! – संपादक

बीजिंग (चीन) – चीन की सरकार ने कुछ दिन पूर्व, कोरोना का संभावित संकट बताते हुए, चीनी नागरिकों को अति आवश्यक वस्तुओं का भंडारण करने का आदेश दिया था । तब से, चीन के अधिकांश शहरों की बडे मंडियों में लोगों की पंक्तियां लगी हैं ।

लोग आवश्यकता से अधिक सामान का क्रय करने लगे हैं । मांग में अचानक वृद्धि होने के कारण, मंडियों में अपर्याप्तता निर्माण हुई है । अनेक स्थानों पर मंडियों में धक्का-मुक्की, मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं । अति आवश्यक वस्तुओं के भंडार का आदेश देने के पीछे चीन, ताइवान के साथ युद्ध की सिद्धता करने में लगा है, ऐसी आशंका है ।